दिल्ली के बवाना में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां आग बुझानें में जुटीं
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि मौके पर आग बुझाने वाली 15 गाड़ियां भेजी गई हैं। आग बुझाने में 90 से ज्यादा दमकलकर्मी जुटे हुए हैं।

दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग ने पूरी फैक्ट्री चपेट में ले लिया है। आग लगने के बाद इलाके में चारों तरफ धुआं-धुआं नजर आया। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। फिल मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक, मौके पर आग बुझाने वाली 15 गाड़ियां भेजी गई हैं। आग बुझाने में 90 से ज्यादा दमकलकर्मी जुटे हुए हैं। राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग बुझाने का काम जारी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia