बिहार के इस मंदिर में मची भगदड़, एक श्रद्धालु की मौत, कई लोग घायल, मचा हड़कंप

बिहार के लखीसराय के अशोक धाम मंदिर में आज भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि करीब 5 श्रद्धालु घायल हो गए। भगदड़ की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के लखीसराय जिले के अशोकधाम मंदिर में सोमवार को बेकाबू भीड़ के बीच कथित रूप से भगदड़ मचने से एक कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि 5 से ज्यादा श्रद्घालु बेहोश हो गए हैं। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सावन महीने के अंतिम सोमवार के मौके पर लखीसराय जिले के ऐतिहासिक इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम मंदिर में शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ा है। इसी दौरान, श्रद्घालुओं की लंबी कतार लगी थी, जिसमें अचानक भगदड़ हुई और दम घुटने से एक कांवड़िये की मौत हो गई जबकि पांच से अधिक शिवभक्त घायल हो गए।


श्रद्घालुओं की भारी भीड़ के कारण सभी बैरिकेडिंग टूट गए हैं, जिससे लोग इधर-उधर भागने लगे। घायलों को उपचार के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी ने मंदिर परिसर पहुंचकर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

लखीसराय के जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि मंदिर में जलार्पण के समय हृदयाघात के कारण एक श्रद्घालु की मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से तत्पर और संवेदनशील है। उन्होंने किसी प्रकार की भगदड़ से इंकार किया है।

खबरों के मुताबिक, लोगों का कहना है कि वहां तैनात मजिस्ट्रेट मूकदर्शक बने हुए हैं। इस दौरान यह भी खबर है कि मीडियाकर्मियों के साथ भी धक्कामुक्की की गई और कवरेज करने से रोका गया। इस घटना से प्रशासनिक दावों की भी पोल खुल गई है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia