केरल में गजब मामला आया सामने, पहले चोर ने चोरी की, फिर हुआ पश्चाताप तो लौटाए पैसे, माफीनामा भी भेजा

घटना कुछ दिन पहले पलक्कड़ के पास हुई थी, जब एक चोर ने तीन साल के बच्चे के गले से 1.75 सॉवरेन (एक सॉवरेन बराबर 7.98 ग्राम) वजन का सोने का हार लूट लिया था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

एक चोर ने जिसने तीन साल के बच्चे से सोने का हार चुराया था, उसने पश्चाताप करते हुए पत्र भेजकर माफी मांगी और हार बेचने से जो पैसे मिले थे वह वापस कर दिया।

घटना कुछ दिन पहले पलक्कड़ के पास हुई थी, जब एक चोर ने तीन साल के बच्चे के गले से 1.75 सॉवरेन (एक सॉवरेन बराबर 7.98 ग्राम) वजन का सोने का हार लूट लिया था।

परिवार को बाद में हार के गायब होने का एहसास हुआ। फिर उन्होंने यह सोचकर हार की खोज शुरू की कि बच्चे ने अनजाने में उसे कहीं गिरा दिया है। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी हार का पता नहीं चला।

हालाकि कुछ दिनों बाद उन्हें रसोई के पास रखा एक लिफाफा मिला, जिसमें पैसे और माफ़ीनामा वाला पत्र था।

पत्र उस चोर का था जिसने अपने अपराध के लिए माफ़ी मांगी थी और लिखा था कि हार बेचने के बाद उसके मन में गहरा अपराध बोध आ गया। भले ही उसने हार 55,500 रुपये में बेच दिया है, लेकिन वह पूरे पैसे लौटा रहा है। उम्‍मीद है कि वे उसे माफ कर देंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia