गुजरात के बनासकांठा में मजदूरों पर गिरा रेत से भरा ट्रक, एक बच्चे और तीन महिलाओं की दबकर मौत

पुलिस के अनुसार, मजदूर सड़क के किनारे दीवार के निर्माण के लिए मिट्टी खोद रहे थे, तभी रेत से भरा डंपर लापरवाही से संकरे मोड़ से गुजरने की कोशिश करने लगा। चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक वहां काम कर रही तीन महिलाओं और खेल रहे एक बच्चे पर गिर गया।

गुजरात के बनासकांठा में मजदूरों पर गिरा रेत से भरा ट्रक, एक बच्चे और तीन महिलाओं की दबकर मौत
गुजरात के बनासकांठा में मजदूरों पर गिरा रेत से भरा ट्रक, एक बच्चे और तीन महिलाओं की दबकर मौत
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के बनासकांठा जिले में बड़ा हादसा हुआ। यहां रेत से भरा एक डंपर ट्रक पलट कर मजदूरों के एक समूह पर गिर गया, जिसमें दबकर तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार शाम जिले के खेंगरपुरा गांव में उस समय हुई, जब वहां सड़क निर्माण का कार्य हो रहा था। मजदूरों का यह समूह सड़क निर्माण के कार्य में जुटा हुआ था।

पुलिस उपाधीक्षक एस.एम. वरोतरिया ने बताया कि डंपर एक संकरे रास्ते से गुजरने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान वह पलट गया और सड़क निर्माण कार्य में जुटी तीन महिला मजदूरों के एक समूह पर गिर गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक बच्चे की भी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘मजदूर सड़क के किनारे दीवार के निर्माण के लिए मिट्टी खोद रहे थे, तभी रेत से भरा एक ट्रक लापरवाही से संकरे मोड़ से गुजरने की कोशिश करने लगा। चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक वहां काम कर रही तीन महिलाओं और खेल रहे एक बच्चे पर गिर गया।’’


अधिकारियों के मुताबिक, क्रेन और बुलडोजर की मदद से ट्रक के नीचे फंसी महिलाओं और बच्चे को बाहर निकालने में करीब दो घंटे का समय लगा। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद चारों लोगों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।थराड के पुलिस निरीक्षक आर आर राठवा ने बताया कि जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई, वहां करीब 10 मजदूर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

थराड के सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी जयदीप त्रिवेदी ने बताया कि चार लोगों को जब अस्पताल लाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की पहचान रेणुकाबेन गनावा (24), सोनलबेन निनामा (22), इलाबेन भाभोर (40) और रुद्र (2) के रूप में हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia