हरभजन सिंह की सियासी पारी का आगाज, AAP भेजेगी राज्यसभा, लिस्ट में दिल्ली के इस विधायक का भी नाम

आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब से हरभजन सिंह, दिल्ली विधायक राघव चढ्ढा, संदीप पाठक को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह सियासी पारी का आगाज करने जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब से हरभजन सिंह, दिल्ली विधायक राघव चढ्ढा, संदीप पाठक को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। बता दें कि पंजाब में आप को प्रचंड जीत मिली है, जिसके बाद पूर्व स्पिनर को संसद के ऊपरी सदन के लिए नॉमिनेट किया गया है।

पंजाब में विधानसभा चुनाव के बाद अब राज्यसभा सदस्यों का चुनाव होने वाला है। चुनाव आयोग ने पंजाब में राज्यसभा की 7 सीटों में से 5 सीटों के लिए अधिसूचना जारी की है। 21 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है जबकि 31 मार्च को चुनाव होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia