फिर कट्टरपंथियों के निशाने पर आए आमिर, तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात पर भड़का विहिप

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए तुर्की गए अभिनेता आमिर खान ने वहां के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात की थी। जैसे ही 15 अगस्त को तुर्की की प्रथम महिला ने आमिर खान के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं, उसे लेकर कट्टरपंथियों ने विवाद खड़ा कर दिया।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

आईएएनएस

हाल में तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से भेंटकर अभिनेता आमिर खान एक बार फिर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के बाद अब विश्व हिंदू परिषद ने भी इस भेंट पर सवाल उठाए हैं। वीएचपी ने आमिर को निशाने पर लेते हुए कहा, “आजकल कुछ अभिनेताओं का भारत विरोधियों से प्यार ज्यादा ही बढ़ने लगा है। तुर्की की प्रथम महिला से मिलकर एक भारतीय अभिनेता का फूला नहीं समाना बहुत कुछ संकेत देता है।”

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने अपने बयान में कहा, “जिन अभिनेताओं को भारतीय दर्शकों ने सिर-आंखों पर बैठाया, वही आज भारत विरोधी तुर्की की प्रथम महिला से मिलकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इससे देश की जनभावनाएं आहत हुई हैं। अब तो आमिर खान के बारे में सोचना ही पड़ेगा।”

वीएचपी प्रवक्ता ने कहा, “देश के कुछ नेता और अभिनेता ऐसी हरकतें समय-समय पर करते रहे हैं, जिससे कई सवाल खड़े होते हैं। कुछ समय पहले दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रहते हुए जफरुल इस्लाम ने कट्टरपंथी मुस्लिम देशों का नाम लेते हुए भारत को धमकाने वाली पोस्ट लिखी थी, वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पर्सनल बोर्ड ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से राम मंदिर को लेकर विवादित ट्वीट करते हुए तुर्की की हागिया सोफिया का उदाहरण दिया था।”

वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने आगे कहा, “अब अभिनेता आमिर खान ने फिल्म प्रमोशन के लिए भारत विरोधी तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात को प्राथमिकता देकर निंदनीय कार्य किया है। लेकिन भारत के दर्शक सब समझते हैं। ऐसे फिल्म अभिनेताओं के बारे में अब देशवासियों को सोचना पड़ेगा।"

बता दें कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए तुर्की गए अभिनेता आमिर खान ने वहां के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पत्नी एमिने एर्दोगन से भेंट की थी। जैसे ही तुर्की की प्रथम महिला ने आमिर खान के साथ मुलाकात वाली तस्वीरें बीते 15 अगस्त को सोशल मीडिया पर जारी कीं, तो उसे लेकर कट्टर हिंदुवादियों ने विवाद खड़ा कर दिया।

सोशल मीडिया पर आमिर पर जूझ पड़े इन कट्टरपंथियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तुर्की ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारतीय फैसले का विरोध करते हुए पाकिस्तान के दावे का समर्थन किया, उस तुर्की की प्रथम महिला से देश के अभिनेता ने क्यों मुलाकात की?" सोशल मीडिया पर उठते सवालों के बीच अब विश्व हिंदू परिषद ने भी बयान जारी कर अभिनेता आमिर खान पर निशाना साधा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */