AAP सांसद संजय सिंह ने विशेष सत्र पर मोदी सरकार को घेरा, कहा- इस सत्र में लोकसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है केंद्र

सांसद संजय सिंह ने कहा कि लोकसभा के कार्यकाल का पांच साल पूरा हो गया है। इसके बाद केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव में जाने की घोषणा कर सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र की शुरूआत हो चुकी है। सत्र की शुरूआत से पहले आम आदमी पार्टी के निलंबित सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संसद के विशेष सत्र को लेकर कुछ मुद्दे नहीं बताएं हैं। सर्वदलीय बैठक में कहा गया कि दोनों सदनों के सांसदों की फोटो खींची जाएगी। उसके बाद से ऐसा लग रहा है कि लोकसभा के सांसदों की विदाई का वक्त आ गया है।

संजय सिंह ने ये भी कहा कि- हो सकता है कि फोटो खिचाकर सांसदों से कहा जाए कि अब आगे आने की जरूरत नहीं है। लोकसभा के कार्यकाल का पांच साल पूरा हो गया है। इसके बाद केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव में जाने की घोषणा कर सकती है।

संजय सिंह ने कहा कि मणिपुर, नूंह और अडानी पर चर्चा होनी चाहिए। जातीय जनगणना पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। नई संसद में सरकार को दुनिया के सबसे बडें लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित बिल का हम लोगों ने विरोध किया है। उन्होंने केंद्र को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार को नई मन से नई संसद में काम करना चाहिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;