दिल्ली में 'आप' दफ्तर के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात, ट्वीट कर AAP ने पूछा- BJP को किस बात का डर?
आम आदमी पार्टी ने कहा, 'कल मनीष सिसोदिया जी को फर्जी केस में गिरफ्तार करने के बाद आज फिर PM मोदी ने AAP के ऑफिस के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। BJP को किस बात का डर है? AAP के हाथों अपने अंत का?

कथित आबकारी घोटाले मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तार को लेकर सियासत गरमा चुकी है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर जमकर हमला बोल रही है। आप ने बीजेपी से पूछा है कि आखिर किस बात का उन्हें डर लग रहा है। आप ने आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट में लिखा, "कल सिसोदिया जी को फर्जी केस में गिरफ्तार करने के बाद आज फिर PM मोदी ने AAP के Office के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया है, BJP को किस बात का डर है? AAP के हाथों अपने अंत का?
वहीं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से नाराज आम आदमी पार्टी आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। स्थिति को देखते हुए राजधानी में दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था की रविवार रात को कमान संभाल ली है। थानाध्यक्षों समेत थाना पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया से रविवार को करीब 9 घंटे तक पूछताछ हुई थी। जिसके बाद मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई। इस गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा था, "यह लोकतंत्र के लिए काला दिन।" दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था, "मनीष बेकसूर हैं। उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मजबूत होगा।"
वहीं दूसरी ओर धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के 36 नेताओं को हिरासत में लिया है। सासंद संजय सिंह ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है। संजय सिंह के दावे पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia