यूपी के गोंडा में हादसे कोहराम! नहर में वाहन गिरने से 11 लोगों की मौत, मंदिर में पूजा करने जा रहे थे सभी

वाहन में सवार सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा हादसा हुआ है। इटिया थोक थाना इलाके में एक वाहन के नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है। वाहन में 15 यात्री सवार थे। वाहन में सवार सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।

गोंडा एसपी विनीत जायसवाल ने कहा, "पुलिस को सूचना मिली कि कई लोगों को ले जा रही एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित हो गई है। यह सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस द्वारा बचाव अभियान चलाया गया। 4 लोगों जिसमें 2 बच्चे, 1 बच्ची और ड्राइवर शामिल है, उन्हें जिंदा बचा लिया गया और 11 शव पुलिस ने बरामद किए। इन चारों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, 11 शवों को पंचायतनामा के लिए भेजा गया है। CMO द्वारा चिकित्सा सुविधाओं के लिए निर्देशित किया गया है और तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए हैं।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पोस्ट में कहा, "जनपद गोंडा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 03 Aug 2025, 12:16 PM