दिल्ली के द्वारका इलाके में हादसा, अपॉर्टमेंट के 7वीं मंजिल में आग लगने से बुजुर्ग की मौत

दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि शुक्रवार रात 8.26 बजे द्वारका के सेक्टर-10 स्थित मास अपॉर्टमेंट में सातवीं मंजिल के एक फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली।

 दिल्ली के द्वारका इलाके में एक अपॉर्टमेंट में आग लगी, फोटो: IANS
दिल्ली के द्वारका इलाके में एक अपॉर्टमेंट में आग लगी, फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

 दिल्ली के द्वारका इलाके में एक अपॉर्टमेंट में आग लगने से 85 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान सदन चंद्र के रूप में हुई है। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि शुक्रवार रात 8.26 बजे द्वारका के सेक्टर-10 स्थित मास अपॉर्टमेंट में सातवीं मंजिल के एक फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली।

गर्ग ने कहा, दमकल की नौ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। रात 11.30 बजे पता चला कि सातवीं मंजिल के एक मकान में घरेलू सामान में आग लगी है और आठवीं मंजिल के एक मकान के पर्दे और एसी में भी आग लगी है।

इस घटना में एक व्यक्ति झुलस गया और उसे डीएफएस यूनिट के आने से पहले पीसीआर द्वारा इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया। सीएमओ डॉ. आकाश ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia