गाजियाबाद: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा! कोहरे के कारण टकराई 25 गाड़ियां, एक की मौत
कोहरे के कारण गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जानकारी के मुताबिक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।
पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। लगातर बढ़ती ठंड लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में कोहरे के कारण कई हादसे हो रहे हैं। दिल्ली एनसीआर में आज की सुबह कोहरे में डूबी रही। इस वजह से गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
जानकारी के मुताबिक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त में छोटी और बड़ी गाड़ियां शामिल हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia