Getting Latest Election Result...

झारखंड में हादसा, यात्रियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, चार लोगों की मौत, 10 लोग घायल

घटना उस समय घटी जब चैनपुर साप्ताहिक हाट से यात्रियों को लेकर टाटा मैजिक गाड़ी चिड़िया पाट की ओर जा रही थी, तभी वाहन चालक ने संतुलन खो दिया और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर में सवारियों से भरी एक पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दस लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना उस समय घटी जब चैनपुर साप्ताहिक हाट से यात्रियों को लेकर टाटा मैजिक गाड़ी चिड़िया पाट की ओर जा रही थी, तभी वाहन चालक ने संतुलन खो दिया और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस हादसे में एक छह माह के बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

दुर्घटना के बाद मजदूर संघ ने हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

मजदूर यूनियन के नेता जुम्मन खान ने अस्पताल पहुंचकर घायलों को बेहतर इलाज देने का आग्रह किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;