उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्कूल का नाम उर्दू में लिखे होने पर कार्रवाई, प्रधानाध्यापिका रफत खान निलंबित

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि तीन दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें साहनपुर गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल के भवन पर हिंदी के साथ-साथ उर्दू में भी स्कूल का नाम लिखा था।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के भवन पर स्कूल का नाम उर्दू में लिखे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि तीन दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें साहनपुर गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल के भवन पर हिंदी के साथ-साथ उर्दू में भी स्कूल का नाम लिखा था।

उन्होंने कहा, "यह भाषा संबंधी नियम का उल्लंघन है। इस मामले में प्रधानाध्यापिका रफत खान को निलंबित कर जांच शुरू की गई है।"

निलंबित प्रधानाध्यापिका रफत खान ने इस मामले पर कहा कि वायरल वीडियो पुराना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षण सत्र शुरू होने पर स्कूल की पुताई कराई गई थी तब उर्दू में लिखे गए नाम को हटा दिया गया था।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस पर कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia