अफगानिस्तान में तालिबान के अड्डे पर सेना की बड़ी कार्रवाई, हवाई हमले में 33 आतंकवादी ढेर

अफगान सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लड़ाकू विमानों ने बुधवार दोपहर अशांत जिलों के कुछ हिस्सों में तालिबान को निशाना बनाया, जिसमें 33 विद्रोही मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत के कलदार और शोटेर्पा जिलों में तालिबान के अड्डे पर हुए हवाई हमले में करीब 33 आतंकवादी मारे गए हैं। अफगान सेना के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रवक्ता के हवाले से कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लड़ाकू विमानों ने बुधवार दोपहर अशांत जिलों के कुछ हिस्सों में तालिबान को निशाना बनाया, जिसमें 33 विद्रोही मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए।


हवाई हमले के दौरान भारी मात्रा में तालिबान का हथियार और गोला-बारूद भी नष्ट किया गया।
1 मई को अफगानिस्तान से अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना की वापसी की शुरूआत के बाद से तालिबानी आतंकवादियों ने 70 से अधिक जिलों पर कब्जा कर लिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia