भारतीय कुश्ती संघ को 12 साल बाद मिलेगा नया अध्यक्ष, बृजभूषण के खिलाफ इस चैंपियन खिलाड़ी ने किया नामांकन

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में प्रमुख गवाहों में से एक, पहलवान अनीता श्योराण अध्यक्ष के रूप में BJP सांसद की जगह लेने की दौड़ में हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय कुश्ती संघ को 12 साल बाद नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है। यौन उत्पीड़न के आरोपों से जूझ रहे बृजभूषण सिंह का कार्यकाल समाप्त हो गया है और अब चुनाव होने वाले हैं। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में प्रमुख गवाहों में से एक, पहलवान अनीता श्योराण अध्यक्ष के रूप में BJP सांसद की जगह लेने की दौड़ में हैं।

उधर, बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह और जय प्रकाश को मैदान में उतारा गया है। ऐसे में 2010 में आयोजित किए गए कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योरेण को बृजभूषण सिंह के पॉवर के खिलाफ लड़ना होगा। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अनीता श्योरेण ने 31 जुलाई को चुनावों के लिए नामांकन किया है। अगर वे जीत जाती हैं तो इस संघ की पहली महिला अध्यक्ष बन जाएंगी। इस प्रतिष्ठित खेल में महिलाओं ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं लेकिन अभी भी प्रबंधन पुरूषों के हाथों में ही है।


रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) के सचिव प्रेम चंद लोचब, जो अनीता के पैनल में हैं, महासचिव पद के लिए उम्मीदवार हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर के पूर्व पहलवान, दुष्यंत शर्मा ने उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए हरियाणा के होटल व्यवसायी देवेंदर कादियान पैनल की पसंद हैं। बृजभूषण खेमे की ओर से चंडीगढ़ के दर्शन लाल को महासचिव पद के लिए, उत्तराखंड के सत्यपाल सिंह देशवाल को कोषाध्यक्ष पद के लिए और पश्चिम बंगाल के असित कुमार साहा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकित किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia