हिमाचल में हादसे के बाद हवा में लटकी बस, ड्राइवर ने जान पर खेलकर बचा ली 30 लोगों की जान

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक निजी बस का स्टेयरिंग रॉड टूट गया, जिससे बस संतुलन खोकर सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़कर हवा में लटक गई। लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक पर खड़े होकर सभी 30 यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया।

फोटोः अमर उजाला से साभार
फोटोः अमर उजाला से साभार
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार को चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया और करीब 30 लोगों की जान बच गई। जानकारी के मुताबिक पांवटा शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर बोहराड़ के पास एक निजी बस का स्टेयरिंग रॉड टूट गया, जिससे बस संतुलन खोकर सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़कर हवा में लटक गई। चालक ने यदि सूझबूझ न दिखाई होती तो बस में सवार करीब 30 यात्री हादसे का शिकार हो जाते। नीचे करीब 300 मीटर गहरी खाई थी।

हिमाचल में हादसे के बाद हवा में लटकी बस, ड्राइवर ने जान पर खेलकर बचा ली 30 लोगों की जान

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चार बजे के करीब पांवटा साहिब-गताधार रूट पर एक निजी बस पांवटा साहिब से शिलाई की तरफ जा रही थी। कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर बोहराड़ के पास अचानक बस के स्टेयरिंग की रॉड टूट गई, जिससे बस संतुलन खोकर सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़कर 300 मीटर गहरी खाई के मुहाने पर हवा में लटक गई।

हिमाचल में हादसे के बाद हवा में लटकी बस, ड्राइवर ने जान पर खेलकर बचा ली 30 लोगों की जान
Asif Suleman Khan

बस का आधे से ज्यादा हिस्सा सड़के के बाहर हवा में लटक गया। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई, लेकिन चालक ने हौसला नहीं खोया और सूझबूझ का परिचय देते हुए ब्रेक पर खड़ा हो गया और बस को एक टायर पर टिका दिया। चालक खुद बस की ब्रेक पर खड़ा रहा और एक-एक कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलने को कहा।

हिमाचल में हादसे के बाद हवा में लटकी बस, ड्राइवर ने जान पर खेलकर बचा ली 30 लोगों की जान
Asif Suleman Khan

बस से सुरक्षित उतरे यात्रियों ने बस के टायर के आगे पत्थर लगाकर बस को रोका, जिसके बाद चालक खुद भी सुरक्षित नीचे उतर गया। यात्रियों का कहना है कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक लगा दी और जब तक सभी यात्री बस से नहीं उतरे तब तक अपनी जान जोखिम में डालकर ब्रेक पर खड़ा रहा। ड्राइवर की सूझबूझ से 30 यात्रियों की जान बच गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia