वक्फ बिल पर JDU के बाद अब RLD में दरार! महासचिव शाहजेब रिजवी ने दिया इस्तीफा, कहा- जयंत को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी
RLD के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने वक्फ बिल पर सरकार का समर्थन करने से नाराज होकर अपने पद और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी को अपने इस कदम की कीमत चुकानी पड़ेगी।

वक्फ बिल को लेकर अब एनडीए में विरोध के सुर देखने को मिलने लगे हैं। पहले जेडीयू और अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मजबूत पार्टी और केंद्र की सत्ता में सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल में इस बिल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मामला इतना बढ़ गया है कि अब पार्टी के भीतर ही कई नेता इस्तीफा दे चुके हैं। जानकारी के मुताबिक रालोद के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने वक्फ बिल पर सरकार का समर्थन करने से नाराज होकर अपने पद और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया है।
शाहजेब रिजवी ने एक वीडियो जारी कर पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस पार्टी को मुसलमानों ने अपनी ताकत से मजबूत किया, वही पार्टी अब उनके खिलाफ बने कानून के पक्ष में खड़ी हो गई है। शाहजेब ने इसे मुसलमानों के साथ धोखा करार दिया और कहा कि जयंत चौधरी का यह फैसला उनके समर्थकों की भावनाओं को आहत करता है।
शाहजेब ने आरोप लगाया कि जयंत चौधरी ने सत्ता में बने रहने के लिए अपने मूल समर्थकों को नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी में मुसलमानों ने एकतरफा रालोद को समर्थन दिया, जिससे पार्टी को दस विधायक मिले। लेकिन अब वही पार्टी मुसलमानों के खिलाफ बने कानून का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि यह केवल चुनावी राजनीति नहीं, बल्कि भरोसे की बात है, जिसे तोड़ा गया है।
शाहजेब ने कहा कि जयंत चौधरी ने अपने दादा और किसान नेता चौधरी चरण सिंह की विचारधारा से समझौता कर लिया है। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह हमेशा कमजोर और वंचित तबकों के पक्ष में खड़े रहे, लेकिन अब उनकी पार्टी उनके सिद्धांतों से भटक चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ बिल पर रुख स्पष्ट करना चाहिए था, लेकिन सत्ता की राजनीति में जयंत चौधरी ने अपने पुराने साथियों का ही साथ छोड़ दिया। शाहजेब रिजवी ने कहा कि वह भारी मन से पार्टी छोड़ रहे हैं, लेकिन यह फैसला आवश्यक था। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले चुनावों में जयंत चौधरी को अपने इस कदम की कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि वे उन नेताओं को सबक सिखाएं जो उनके हितों की अनदेखी करते हैं।
इससे पहले बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में भी वक्फ बिल को लेकर बगावत हो चुकी है। जेडीयू के कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia