'बृजभूषण जब तक नहीं जाते जेल, तब तक जारी रहेगा धरना', पीटी उषा से मुलाकात के बाद पहलवानों ने किया साफ
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि उन्होंने (पीटी उषा) कहा कि वह हमारे साथ खड़ी है और हमें न्याय दिलाएगी और वह पहले एक एथलीट हैं।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी है। विरोध-प्रदर्शन के बीच आज भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने पहलवानों से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद यह सवाल पूछा जा रहा है कि क्या पहलवान अपना धरना खत्म करेंगे? ऐसे कई सवालों का जवाब पहलवान बजरंग पुनिया ने दिया है। पहलवान बजरंग पुनिया ने साफ कर दिया है कि उनका धरना फिलहाल खत्म नहीं होने जा रहा है।
बृजभूषण के जेल जाने तक जारी रहेगा धरना: बजरंग पुनिया
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि उन्होंने (पीटी उषा) कहा कि वह हमारे साथ खड़ी है और हमें न्याय दिलाएगी और वह पहले एक एथलीट है और फिर कुछ और। पीटी उषा ने कहा कि वह हमारी समस्या पर गौर करेंगी और जल्द से जल्द इसका समाधान करेंगी। बृजभूषण शरण सिंह के जेल जाने तक हम यहीं रहेंगे।
बृजभूषण सिंह पर है यौन शोषण का आरोप
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का गंभीर आरोप है। पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई बड़े पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। बृजभूषण पर पहलवानों ने सैकड़ों लड़कियों के शोषण का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट के दबाव के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आलम यह था कि सुप्रीम कोर्ट के दबाव से पहले इस मामले में दिल्ली पुलिस एफआईर भी दर्ज नहीं कर रही थी।
उधर, बृजभूषण सिंह अपने पद से हटने को तैयार नहीं हैं। एक बयान में उन्होंने कहा कि जांच से WFI का कोई लेने-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कह देंगे तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। लेकिन न तो पीएम मोदी और ना ही गृहमंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर कुछ बोल रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia