सीरम के बाद भारत बायोटेक ने भी घटाई वैक्सीन की कीमत, राज्यों को अब 600 के बजाए 400 रुपए में मिलेगी कोवैक्सिन

सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की कीमतों में राज्य सरकारों के लिए कमी के ऐलान के एक दिन बाद भारत बायोटेक ने भी अपनी वैक्सीन के दाम कम करने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि कोवैक्सिन अब राज्यों को 600 के बजाए 400 रुपए में मिलेगी।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राज्य सरकारों को अब कोवैक्सिन भी 400 रुपए प्रति डोज के दाम में मिलेगी। कौवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने इसका ऐलान किया है। पहले भारत बायोटेक ने वैक्सीन के एक डोज़ की कीमत राज्य सरकारों के लिए 600 रुपए प्रति डोज रखी थी। लेकिन कल सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा अपनी वैक्सीन कोविशील्ड का दाम राज्य सरकारों के लिए 400 से घटाकर 300 रुपए करने के एक दिन बाद आज भारत बायोटेक ने भी अपनी वैक्सीन की कीमत घटा दी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने यह फैसला महामारी के मौजूदा हालात के मद्देनजर लिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia