उत्तराखंड के चमोली के थराली में बादल फटने के बाद सेना ने संभाला मोर्चा, चारों तरफ है तबाही का मंजर, देखें तस्वीरें

प्रशासन और एसडीआरफ की टीमें बादल फटने के बाद से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। अब सेना ने भी इलाके में मोर्चा संभाल लिया है। सेन्यकर्मी रहात और बचाव कार्य में जुट गए हैं।

फोटो: @adgpi
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड के चमोली के थराली में बीती रात बादल फटने के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर है। मकानों, दुकानं और सड़कों पर चारों तरफ मलबा ही मलबा नजर आ रहा है। बदल फटने के बाद अचानक बाढ़ आने से, मकानों, दुकानों और सड़कों को बेहद नुकसान पहुंचा है। नुकसान की जो तस्वीरें सामने  आई हैं वह परेशान करने वाली हैं।

फोटो: @adgpi
फोटो: @adgpi

प्रशासन और एसडीआरफ की टीमें बादल फटने के बाद से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। अब सेना ने भी इलाके में मोर्चा संभाल लिया है। सेन्यकर्मी रहात और बचाव कार्य में जुट गए हैं। भारती सेना ने थराली में तबाही की तस्वीरें साझा की हैं और जानकारी भी दी है।

उत्तराखंड के चमोली के थराली में बादल फटने के बाद सेना ने संभाला मोर्चा, चारों तरफ है तबाही का मंजर, देखें तस्वीरें
फोटो: @adgpi

भारतीय सेना ने बताया कि 22-23 अगस्त की दरमियानी रात को चमोली जिले के थराली में बादल फटने की घटना हुई, जो रुद्रप्रयाग से लगभग 75 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, प्रभावित क्षेत्र में मकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है।

फोटो: @adgpi
फोटो: @adgpi

सेना ने बताया कि बादल फटने के बाद एक नाबालिग लड़की के लापता होने की भी सूचना है। भारतीय सेना ने स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। रुद्रप्रयाग से एक पैदल सेना बटालियन की टुकड़ी, जिसमें लगभग 50 जवान शामिल हैं, 23 अगस्त की सुबह रवाना की गई।

फोटो: @adgpi
फोटो: @adgpi

सेना ने बताया कि इसके अलावा, जोशीमठ से एक मेडिकल टीम भी भेजी गई है और सर्च एंड रेस्क्यू (SAR) डॉग्स के साथ निगरानी ड्रोन भी मौके पर रवाना किए जा रहे हैं, ताकि लापता लोगों की तलाश और राहत कार्यों में मदद की जा सके। चमोली जिला प्रशासन ने सेना से सहायता के लिए लिखित अनुरोध भी भेजा है। फिलहाल थराली में राहत और बचाव कार्य जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia