चुनाव के बाद BJP-JDU के जीतने की नहीं, हमारे हारने की चर्चा हो रही: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी को विश्वास नहीं था कि यह नतीजा आएगा। आज हालात ऐसे हो गए हैं जनतंत्र को मशीन तंत्र और धनतंत्र में बदल दिया गया है। उन्होंने केंद्र के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग चुनाव में यहां डेरा डाले रहते थे, वे आज कहां हैं।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में एनडीए की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद पूरे प्रदेश में तेजस्वी यादव के हारने की चर्चा हो रही है, न कि बीजेपी और जेडयू के जीतने की। उन्होंने कहा कि चुनाव में विजय होने पर बिहार में जश्न सिर्फ बीजेपी और जेडीयू कार्यालय में मना, प्रदेश में खुशियां नहीं मनाई गई।
आरजेडी कार्यालय में कर्पूरी जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी को विश्वास नहीं था कि यह नतीजा आएगा। आज हालात ऐसे हो गए हैं जनतंत्र को मशीन तंत्र और धनतंत्र में बदल दिया गया है। उन्होंने केंद्र के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग चुनाव में यहां डेरा डाले रहते थे, वे आज कहां हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार में ऐसा कोई दिन नहीं है, जब 200 राउंड गोलियां नहीं चलती हों। अपहरण, हत्या नहीं होती हो। इन लोगों से कुछ होने वाला नहीं है। ये सभी लोग जानते हैं। सत्ता में कैसे बने हुए हैं, यह भी सभी जानते हैं। आज बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म हो रहे हैं, हत्या हो रही है, और इस सवाल को मजाक में उड़ा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा, "अगर तेजस्वी अपराधी है, तो जेल में डाल दो। मेरे रहने से भी परेशानी है, नहीं रहने से भी परेशानी है। आज प्रदेश में तेजस्वी के हारने की चर्चा हो रही है, उनके जीतने की नहीं।" उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर कभी अन्याय के सामने नहीं झुके और लालू यादव भी बीमारी के बावजूद अपने सिद्धांतों पर अडिग हैं। कर्पूरी और लालू की तरह, तेजस्वी यादव भी नहीं झुकेगा। लड़ेंगे और लड़कर ही जीतेंगे।
विधानसभा चुनाव में मिली हार का जिक्र करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में पूरा सिस्टम उनके खिलाफ था, इसके बावजूद आरजेडी को एक करोड़ 90 लाख वोट मिले। करीब 60 प्रतिशत जनता ने सरकार के खिलाफ मतदान किया, जो यह साफ दिखाता है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia