नीतीश की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, नालंदा में कार्यक्रम के दौरान बम धमाका, सीएम सुरक्षित, पर उठे गंभीर सवाल

इस घटना के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। क्योंकि हाल ही में पटना के बख्तियारपुर में एक शख्स ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए एक मुक्का मार दिया था। घटना के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाए जाने की भी बात कही गई थी।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर भारी चूक देखने को मिली। इस बार उनसे महज कुछ ही दूरी पर बम विस्फोट हुआ है। मामला उनके गृह जिला नालंदा का है, जहां जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बम फोड़ा गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि, इस घटना में नीतीश कुमार को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

पुलिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मंगलवार को नालंदा जिला के सिलाव के गांधी हाईस्कूल में जन संवाद कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान मुख्यमंत्री से करीब 20 से 25 फीट की दूरी पर एक बम फोड़ा गया। धमाके के बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। जिसे तुरंत नियंत्रित किया गया। इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।

नीतीश की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, नालंदा में कार्यक्रम के दौरान बम धमाका, सीएम सुरक्षित, पर उठे गंभीर सवाल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से माचिस बरामद होने की बात भी कही जा रही है। पुलिस के अधिकारी इस मामले में अब तक कुछ नहीं बोल रहे हैं। इस घटना में अब तक किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

नीतीश की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, नालंदा में कार्यक्रम के दौरान बम धमाका, सीएम सुरक्षित, पर उठे गंभीर सवाल

वहीं इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए। अभी कुछ दिन पहले ही पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने मंच पर पहुंचकर नीतीश कुमार को मुक्का मार दिया था। हालांकि, उसे पकड़ लिया गया था और विक्षिप्त करार दिया गया था। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की भी बात कही गई थी। लेकिन एक बार फिर गंभीर सुरक्षा चूक सामने आई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia