उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, बाल-बाल बची हेलीकॉप्टर में बैठे लोगों की जान
बताया जा रहा है कि यह एयर एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ धाम आ रहा था। गढ़वाल जिला प्रशासन के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच शुरू हो गई है। अभी तक साफ नहीं हो सका है कि यह हादसा कैसे हुआ।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच केदार घाटी में एक बार फिर हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। केदारनाथ हेलीपैड पर लैंडिंग के समय तकनीकी दिक्कत आने की वजह से एयर एंबुलेंस का बैलेंस बिगड़ गया। हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लगभग लैंड कर चुका था। इसी दौरान बैलेंस बिगड़ने की वजह से यह सीधे नीचे उतर गया।
घटना के समय हेलीकॉप्टर में दो डॉक्टर और एक पायलट सवार थे। प्रशासन के मुताबिक यह तीनों लोग सुरक्षित हैं। घटना शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे की है। घटना में हेलीकॉप्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि यह सभी लोग सही सलामत बाहर निकल आए।
बताया जा रहा है कि यह एयर एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ धाम आ रहा था। गढ़वाल जिला प्रशासन के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच शुरू हो गई है। अभी तक साफ नहीं हो सका है कि यह हादसा कैसे हुआ।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia