किडनी-कॉर्निया एयरलिफ्ट कर देवदूत बनी वायुसेना, ब्रेन डेड मरीज से मिला पांच लोगों को जीवनदान

भारतीय वायुसेना के अनुसार, एक गुर्दे और एक कॉर्निया को दिल्ली के सैन्य अस्पताल में भेजा गया। दूसरे गुर्दे, कॉर्निया, त्वचा के प्रतिरोपण की प्रक्रिया बेंगलुरु के विक्टोरिया हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के सहयोग से सीएचएएफबी में की गई।

फोटो: @IAF_MCC
i
user

नवजीवन डेस्क

बेंगलुरु में एक ऐसे मरीज के अंगों को देश के विभिन्न हिस्सों में भेजकर पांच लोगों को नया जीवन दिया गया जिसे शुक्रवार को चिकित्सकों ने ‘ब्रेन डेड’ (मस्तिष्क का काम करना बंद कर देना) घोषित कर दिया था।

इस अभियान के तहत भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा एक गुर्दे और एक कॉर्निया को हवाई मार्ग से बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचाया गया।

भारतीय वायुसेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में समन्वित अभियान का विवरण और अंगों को हवाई मार्ग से ले जाए जाने की तस्वीरें साझा कीं। पोस्ट में कहा गया, ‘‘वायु सेना ने ‘कमांड हॉस्पिटल एयर फोर्स बेंगलुरू’ (सीएचएएफबी) के जरिए जीवन रक्षक प्रतिरोपण को संभव बनाने और विभिन्न स्थानों पर अंगों को पहुंचाने में मदद की।’’

इसमें कहा गया कि शुक्रवार को ‘ब्रेन डेड’ घोषित किया गया मरीज ‘‘पांच लोगों को नया जीवन’’ दे गया।

भारतीय वायुसेना के अनुसार, एक गुर्दे और एक कॉर्निया को दिल्ली के सैन्य अस्पताल में भेजा गया। दूसरे गुर्दे, कॉर्निया, त्वचा के प्रतिरोपण की प्रक्रिया बेंगलुरु के विक्टोरिया हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के सहयोग से सीएचएएफबी में की गई।

इसने कहा कि ‘ग्लेनईगल्स बीजीएस अस्पताल’ में यकृत का सफलतापूर्वक प्रतिरोपण किया गया।

भारतीय वायुसेना ने पोस्ट में कहा, ‘‘यह अभियान ‘जीवनसार्थकथे कर्नाटक’ के साथ मिलकर किया गया। यह सशस्त्र सेना चिकित्सा समुदाय की असाधारण प्रतिबद्धता और चिकित्सकीय क्षेत्र में विशेषज्ञता को दर्शाता है।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia