राष्ट्रीय विजय है ऑपरेशन सिंदूर, लगता है ईश्वर भी हमारे साथ था: वायुसेना प्रमुख

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमने जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया, वह राष्ट्रीय विजय है। मैं हर भारतीय को धन्यवाद देता हूं। मुझे यकीन है कि हर भारतीय इस जीत की ओर देख रहा था।

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

नवजीवन डेस्क

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को राष्ट्रीय विजय बताते हुए कहा कि सभी भारतीय बलों ने मिलकर बेहद पेशेवर तरीके से इसे अंजाम दिया।

उन्होंने सीआईआई बिजनेस समिट में अपने संबोधन में यह भी कहा, “हम सत्य के मार्ग पर चल रहे थे। मुझे लगता है कि ईश्वर भी इसमें हमारे साथ था।"

वायुसेना प्रमुख ने कहा, "हमने जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया, वह राष्ट्रीय विजय है। मैं हर भारतीय को धन्यवाद देता हूं। मुझे यकीन है कि हर भारतीय इस जीत की ओर देख रहा था।"

उन्होंने कहा, "जैसा कई बार कहा जा चुका है कि यह एक ऐसा ऑपरेशन था जिसे सभी लोगों ने बहुत ही पेशेवर तरीके से अंजाम दिया, सभी एजेंसियां, सभी बल, हम सब एक साथ आए और जब सत्य आपके साथ होता है, तो सब कुछ अपने आप हो जाता है।"

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन के तहत ही, पाकिस्तानी हमलों के बाद सारी जवाबी कार्रवाई की गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia