राजस्थान के चूरू में वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश, मलबे में मिले दो शव
जैसे ही विमान हादसे की खबर इलाके में फैली मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान क्रैश होने के तुरंत बाद खेतों में आग लग गई। आग को स्थानीय लोगों ने बुझाने की कोशिश की।

राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके के भानुदा गांव में भारतीय वायुसेना विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त विमान भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान है। दुर्घटना स्थल से दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। स्थानीय लगों के मुताबिक, आसमान में तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता दिखाई दिया।
बताया जाता है कि प्लेन एक पेड़ पर गिरा, जिससे पेड़ भी पूरी तरह जल गया। जिस जगह पर विमान हादसा हुआ है वह इलाका रेगिस्तान का है।
जैसे ही विमान हादसे की खबर इलाके में फैली मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान क्रैश होने के तुरंत बाद खेतों में आग लग गई। आग को स्थानीय लोगों ने बुझाने की कोशिश की।
चुरू के एसपी जय यादव ने बताया कि सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विमान एक पेड़ पर गिरा है। जिससे पेड़ भी जल गया। घटनास्थल से दो शव बरामद हुए हैं। दुर्घटना स्थल पर सेना की टीम भी पहुंच गई है। फिलहाल सेना की टीम द्वारा विमान के मलबे को एकत्रित कर रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia