निजी हाथों में जाते ही एयर इंडिया ने सरकार को उधार में टिकट देना किया बंद, विभागों को आदेश, नकद में कराएं बुकिग

निजी हाथों में जाते ही एयर इंडिया ने सरकार और उसके विभागों को उधार में टिकट देना बंद कर दिया है। इस सिलसिले में सरकार ने भी सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिया है कि वे एयर इंडिया में बुकिंग नकद में ही कराएं। एयर इंडिया को कुछ दिन पहले ही टाटा ने खऱीदा है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एयर इंडिया अब केंद्र सरकार के किसी मंत्रालय या विभाग को उधार में टिकट नहीं देगी। एयर इंडिया अब निजी हाथों में जा चुकी है और कुछ दिन पहले ही टाटा समूह ने इसे खरीदा है। इसके बाद से ही एयर इंडिया ने सरकार को क्रेडिट पर बुकिंग बंद कर दी है।

इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों और केंद्र सरकार के सभी विभागों को निर्देश भेजा है कि एयर इंडिया का बकाया जल्द से जल्द चुकाया जाए। साथ ही सभी विभागों को निर्देश है कि अब से एयर इंडिया में टिकट बुक कराने के लिए नकद भुगतान किया जाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia