दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर जारी, सांस लेना हुआ दूभर, अब भी 'बहुत खराब' श्रेणी में AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर बुलेटिन के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता का स्तर 450 के पार चला गया। ऊपरी फिजा में बादल छाए होने की वजह से स्मॉग की परत सोमवार को और गहरी हुई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर बुलेटिन के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता का स्तर 450 के पार चला गया। ऊपरी फिजा में बादल छाए होने की वजह से स्मॉग की परत सोमवार को और गहरी हुई है।

आनंद विहार में एक्यूआई 430, आरके पुरम में 410, पंजाबी बाग में 444 और आईटीओ में 422 रहा। इनके अलावा नोएडा में 348, ग्रेटर नोएडा में 369, गाजियाबाद में 314, गुरुग्राम में 319 और फरीदाबाद में एक्यूआई 382 रिकॉर्ड किया गया। ऐसे में प्रदूषण से राहत की एकमात्र उम्मीद बारिश पर टिकी है।


इससे पहले रविवार शाम को 375 एक्यूआई के साथ दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में बनी रही।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम 6 बजे आनंद विहार पीएम 2.5 348 और पीएम 10 330 के साथ "बहुत खराब" श्रेणी में प्रवेश कर गया था, जबकि सीओ 100 पर पहुंच गया था, जबकि एनओ2 73 पर था, दोनों "संतोषजनक" स्तर पर थे।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे टी3 क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में थी, जिसमें पीएम 2.5 328 और पीएम 10 190 "मध्यम" स्तर पर था, जबकि कार्बन ऑक्‍साइड 70 या "संतोषजनक" था।

गौरतलब है कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को "अच्छा" माना जाता है, 51 और 100 "संतोषजनक"; 101 और 200 "मध्यम"; 201 और 300 "खराब"; 301 और 400 "बहुत खराब" और 401 और 500 "गंभीर"।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia