वायु प्रदूषण: राहुल गांधी से पर्यावरणव‍िदों ने की मुलाकात, नेता प्रतिपक्ष ने दिया आश्वासन, संसद में उठाएंगे मुद्दा

डॉ. संजीव बगई, पर्यावरणविद जय धर गुप्ता, विमलेंदु झा और भावरीन खंडारी सहित नागरिकों और विशेषज्ञों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिगड़ते वायु प्रदूषण संकट के समाधान के ल‍िए लोकसभा के नेता प्रत‍िपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

कुछ पर्यावरणव‍िदों और व‍िशेषज्ञों की टीम ने गुरुवार को पर्यावरण प्रदूषण की समस्‍या के समाधान के ल‍िए लोकसभा में नेता प्रत‍िपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और समस्‍या के समाधान पर चर्चा की।

डॉ. संजीव बगई, पर्यावरणविद जय धर गुप्ता, विमलेंदु झा और भावरीन खंडारी सहित नागरिकों और विशेषज्ञों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिगड़ते वायु प्रदूषण संकट के समाधान के ल‍िए लोकसभा के नेता प्रत‍िपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की।

उन्होंने समस्‍या के समाधान के ल‍िए तत्‍काल कार्रवाई का आग्रह करते हुए एक याचिका प्रस्तुत की। इस दौरान हुई चर्चा के दौरान व‍िशेषज्ञों ने समस्‍या के समाधान के ल‍िए समाधान भी सुझाए। व‍िशेषज्ञों ने कहा क‍ि प्रदूषण की वजह से पूरा पर्यावरण प्रभाव‍ित हो रहा है। इससे इंसानों के साथ-साथ पेड़-पौधे भी प्रभाव‍ित हैं। पेड़-पौधों की कार्बन डाई ऑक्‍साइड के अवशोषण और ऑक्‍सीजन के उत्‍सर्जन की क्षमता पर भी असर पड़ रहा है। इसका प्रभाव आख‍िरकार इंसानों पर पड़ रहा है। इसल‍िए इंसानों को बचाना है, तो इस समस्‍या के समाधान के ल‍िए सभी को आगे आना चा‍ह‍िए। नेताओं और सत्‍ता में बैठे लोगों को इसमें व‍िशेष भूम‍िका न‍िभानी चाह‍िए।


राहुल गांधी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे और नागरिकों और पर्यावरण के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देते हुए उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई की वकालत करेंगे। उन्‍हाेंने कहा क‍ि प्रदूषण की समस्‍या बहुत गंभीर है। इससे हर आदमी प्रभाव‍ित है। इससे लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य खराब हो रहा है। वायु प्रदूषण से व‍िशेषकर बच्‍चों व बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसल‍िए हम सबकी ज‍ि‍म्‍मेदारी है क‍ि इस समस्‍या के समाधान को प्राथम‍िकता के आधार पर हल क‍िया जाए।

--आईएएनएस

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia