दीपावली के बाद दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, शहर में छाई धुंध की चादर, प्रदूषण खतरनाक स्तर पर

दिल्ली में बुधवार रात 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 296 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शाम 7 बजे एक्यूआई 281 था। रात 8 बजे यह बढ़कर 291 और रात 9 बजे यह 294 हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में सुबह से धुंध की चादर छाई हुई है। दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 374 तक पहुंचा गया है जो बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है। कई जगह ये आंकड़ा 999 तक देखा गया जो खतरनाक से भी अधिक है।

दिवाली के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। प्रदूषण और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जरा भी ख्याल नहीं रखा। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ ग्रीन पटाखे छोड़ने के आदेश दिए थे। इसके लिए कोर्ट ने रात 8 से 10 बजे तक का ही समय दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यही है कि दिवाली की अगली सुबह यानी गुरुवार को प्रदूषण का स्तर खतरान स्तर पर पहुंच गया।

दिल्ली में बुधवार रात 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 296 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शाम 7 बजे एक्यूआई 281 था। रात 8 बजे यह बढ़कर 291 और रात 9 बजे यह 294 हो गया।

दिवाली से पहले ही दिल्ली में प्रदूष का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था। ऐसे में इस बात की संभाना पहले से ही जताई जा रही थी कि अगर दिवाली पटाखे छोड़े गए तो हालाता और बिगड़ सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी थी। कोर्ट में अपने आदेश में कहा था कि अगर नियमों का पाल नहीं हुआ तो यह इलाके एसएसओ की जिम्मेदारी होगी। शहर में नियम और कानून कि धज्जिया उड़ाईं गईं, और दिल्ली पुलिस सिर्फ देखती रही।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia