दिल्ली-NCR में हवा अब भी जहरीली, वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में, कई इलाकों में धुंध की चादर छाई

सुबह के वक्त कई इलाकों में धुंध की चादर छाई हुई है। ऐसे में लोगों को मौसम के मेहरबान होने का इंतजार करना होगा।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में वायु गुणवत्ता मंगलवार को भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली-NCR में आज सुबह नोएडा की हवा सबसे ज्यादा दूषित है. नोएडा में AQI 463, दिल्ली में 399 और गुरुग्राम में 369 दर्ज किया गया है। आनंद विहार में AQI 432, आर के पुरम में 437, पंजाबी बाग में 439 और न्यू मोती बाग में 410 रहा। सुबह के वक्त कई इलाकों में धुंध की चादर छाई हुई है। ऐसे में लोगों को मौसम के मेहरबान होने का इंतजार करना होगा। 

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हायर सेकेंडरी तक के सभी स्कूलों को 10 नवंबर तक के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। वहीं सरकार की ओर से 13 नवंबर से 20 नवंबर तक के लिए ऑड-ईवन लागू करने का ऐलान किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia