अखिलेश बोले- SIR देशवासियों के खिलाफ बड़ी साजिश, सरकार और EC के भ्रष्ट लोग पूरी चुनावी व्यवस्था का कर रहे अपहरण
अखिलेश यादव ने मतदाता सूची के एसआईआर पुनरीक्षण अभियान को लेकर सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने इसे लोकतंत्र के खिलाफ साजिश बताया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पर कड़ा हमला किया है। उन्होंने इसे देशवासियों के खिलाफ एक बड़ी साजिश करार दिया और कहा कि यह अंग्रेजों की गुलामी से भी गंभीर स्थिति पैदा कर सकती है।
लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी
अखिलेश यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एसआईआर प्रक्रिया का 20 सेकंड का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “यह लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी है। जनता जागरूक हो। आज वोट काटा जा रहा है, कल खेत-जमीन-मकान-राशन-जाति-आरक्षण से नाम काटा जाएगा। फिर बात खातों और मध्यम वर्ग के लॉकर तक पहुंच जाएगी।”
उन्होंने कहा कि यह समय जागने और एक-एक वोट बचाने का है।
विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील
सपा प्रमुख ने सभी विपक्षी दलों और बीजेपी के सहयोगी दलों से अपील की कि वे एकजुट हों और भाजपा के महासड्यंत्र का पर्दाफाश करें। उन्होंने चेताया कि जो दल भाजपा को अपना सहयोगी मान रहे हैं, भाजपा सबसे पहले उन्हीं का नुकसान करेगी।
भ्रष्टाचार और चुनावी अपहरण का आरोप
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, “बीजेपी, बीजेपी के संगी-साथी और बीजेपी सरकार की तिकड़ी और निर्वाचन आयोग के कुछ भ्रष्ट लोग पूरी चुनावी व्यवस्था का अपहरण कर रहे हैं।”
उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि एसआईआर की घपलेबाजी को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
वोट और पहचान की रक्षा
सपा प्रमुख ने लिखा, “आइए हम सब मिलकर उन भाजपाइयों और उनके अपरिवारवादी संगी-साथियों की सरेआम लूट से देश को बचाएं और वोट के रूप में अपनी पहचान को भी बचाएं, नहीं तो कल को ये देशवासियों को ही पराया साबित कर देंगे।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia