अखिलेश यादव ने खाद संकट पर निशाना साधा, बोले- बीजेपी सरकार ने किसानों को 'बर्बाद' कर दिया है

अखिलेश यादव ने कहा कि किसान दिन भर इंतजार करते हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिलती है। उन्होंने कहा, खाद की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी जारी है। इस गोरखधंधे में बीजेपी के लोग शामिल हैं।

अखिलेश यादव ने खाद संकट पर निशाना साधा, बोले- बीजेपी सरकार ने किसानों को 'बर्बाद' कर दिया है
i
user

नवजीवन डेस्क

समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों की खाद संबंधी समस्याओं को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को 'बर्बाद' कर चुकी सरकार के पास किसानों के लिए झूठे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों को 'बर्बाद' कर दिया है।

अखिलेश यादव ने एक बयान में आरोप लगाया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार में किसानों को लगातार खाद के संकट से जूझना पड़ रहा है और धान के बाद अब गेहूं और अन्य फसलों की बुआई के लिए खाद नहीं मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि डीएपी, एनपीके आदि अन्य उर्वरकों के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं।


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लखीमपुर खीरी, महोबा, फतेहपुर, बदायूं, अमेठी समेत विभिन्न जिलों में सहकारी समितियों पर किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। किसान दिन भर इंतजार करते हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिलती है। उन्होंने कहा, "खाद की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी जारी है। इस गोरखधंधे में बीजेपी के लोग शामिल हैं। सरकार के पास किसानों के लिए झूठे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं है।"

अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया है। किसानों की लगातार उपेक्षा हो रही है। बीजेपी चाहती है कि किसान परेशान होकर खेती करना छोड़ दें, जिससे वह किसानों की जमीन औने-पौने दाम पर उद्योगपतियों को दे दे। बीजेपी पूरी साजिश के तहत किसानों को खेती और उनकी जमीनों से दूर कर रही है।"


समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश के किसानों को पहले धान की फसल के लिए खाद नहीं मिली। कई जगह किसानों पर लाठीचार्ज हुआ। किसान घायल हुए। अब वही स्थिति गेहूं की फसल के लिए भी है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश का किसान त्रस्त है इसलिए साल 2027 में बीजेपी सत्ता से हटेगी तभी किसानों की समस्याओं का समाधान होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia