अखिलेश यादव का योगी सरकार और बीजेपी पर हमला, कहा- नौकरी भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में ही नहीं

अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को प्रतियोगी छात्रों के एक प्रस्तावित आंदोलन को समर्थन देते हुए सत्तारूढ़ दल पर आरोप लगाया कि नौकरी बीजेपी के एजेंडे में ही नहीं है।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

 समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को प्रतियोगी छात्रों के एक प्रस्तावित आंदोलन को समर्थन देते हुए सत्तारूढ़ दल पर आरोप लगाया कि नौकरी बीजेपी के एजेंडे में ही नहीं है।

सपा प्रमुख ने बृहस्पतिवार को अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर संयुक्त प्रतियोगी हुंकार मंच के भ्रष्टाचार के खिलाफ 15 दिसंबर को प्रस्तावित महाआंदोलन का पोस्टर साझा किया, और पोस्ट में लिखा “नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। भाजपा जाए तो नौकरी आए।’’

इसी पोस्ट में यादव ने कहा, “हमारा नैतिक समर्थन प्रतियोगी छात्रों के साथ हमेशा रहा है और रहेगा। ये राजनीति का नहीं युवाओं के भविष्य का सवाल है।”


इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश में जितने भी गैर कानूनी काम हो रहे हैं, उन सबमें बीजेपी के लोगों का हाथ है।

सपा अध्यक्ष बुधवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में गौतमबुद्ध नगर पहुंचे थे, पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला था और कहा कि विपक्ष की सक्रियता से बीजेपी की नींद हराम है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia