संभल की घटना को लेकर योगी सरकार पर अखिलेश यादव का हमला, कहा- लोगों को न्याय मिलना, सुनवाई होना संभव नहीं

संभल की घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार और अधिकारियों ने जानबूझकर साजिश के तहत ऐसा किया। प्रशासन की गोलियों से जानें गईं। किसी को नहीं पता कि प्रशासन पर क्या दबाव था? कार्रवाई जारी है।  

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में मंगलवार को योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संभल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ये एक बड़ी साजिश है।

संभल की घटना पर अखिलेश यादव ने कहा, "हम चाहते थे कि प्रतिनिधिमंडल संभल जाए और बताए कि वहां क्या हुआ। सरकार ने उन्हें रोक दिया। जब उन्होंने दूसरी बार प्रयास किया, तो उन्हें अनुमति दे दी गई। हमें समझ में नहीं आया कि सरकार क्या छिपाना चाहती थी। जो कार्रवाई हो रही है, लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है, लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं, मैं कह सकता हूं कि यह घटना सरकार द्वारा की गई है। जल्दबाजी में सर्वे करने की क्या जरूरत थी।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार और अधिकारियों ने जानबूझकर साजिश के तहत ऐसा किया। प्रशासन की गोलियों से जानें गईं। किसी को नहीं पता कि प्रशासन पर क्या दबाव था? कार्रवाई जारी है। जो लोग जेल गए, जब हम उनकी कहानी सुनते हैं, तो उनके शरीर पर पूरे जख्म के निशान हैं, उन्हें इस तरह पीटा गया कि जान जा सकती थी। जब हमारे नेता मिलने गए, तो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया, और निलंबन जाति के आधार पर किया गया। सरकार में बैठे लोग सद्भाव के पक्ष में नहीं हैं, वे विभाजन पैदा करना चाहते हैं, वे लोगों का मूल्य नहीं समझते हैं क्योंकि वे सिर्फ राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा कि सरकार में न्याय मिलना, लोगों की सुनवाई होना संभव नहीं है। इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, ये ह्रदयहीन दल है। दिल्ली वाले लखनऊ पर और लखनऊ वाले दिल्ली पर आरोप लगा रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia