अखिलेश ने रवि किशन का वीडियो शेयर करके कहा- जनता BJP नेताओं को साथ लेकर बाजार जाए और इनके झूठ की पोल खोले
अखिलेश यादव ने रवि किशन का वीडियो शेयर करके पोस्ट में कहा, ‘‘ये (सांसद) झूठे भले न हों, पर अज्ञानी ज़रूर हैं। जनता ऐसे लोगों को साथ में बाज़ार लेकर जाए और इनके झूठ की पोल खोले तो इनकी अक़्ल ठिकाने आए। भाजपाई मुंह पर झूठ बोलने का ब्रह्मांड रिकार्ड बना रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद के जीएसटी को लेकर दिए गए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ऐसे लोगों को साथ में बाजार लेकर जाए और इनके झूठ की पोल खोले।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर करीब दो मिनट का एक वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘जीएसटी के नाम पर ‘उदाहरण के साथ’ सब चीज़ों की कीमत 50 प्रतिशत पर बताने वाले ऐसे लोग, जिन्हें कुछ भी नहीं पता है, वे ना ही बोलें तो भला है।’’
अखिलेश यादव ने इसी पोस्ट में कहा, ‘‘ये (सांसद) झूठे भले न हों, पर अज्ञानी ज़रूर हैं। अभी इनके पास दिल्ली या वित्त मंत्री जी की तरफ से ‘समझाइश के रूप में डपटाई’ का फोन आता होगा… ऐसा फोन लखनऊ (प्रदेश नेतृत्व) से नहीं आएगा क्योंकि उधर भी हाल ऐसा ही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जनता ऐसे लोगों को साथ में बाज़ार लेकर जाए और इनके झूठ की पोल खोले तो इनकी अक़्ल ठिकाने आए। भाजपाई मुंह पर झूठ बोलने का ब्रह्मांड रिकार्ड बना रहे हैं।’’
रवि किशन वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘‘रुपये का माल आपको 45 पैसे में, सौ रुपये का सामान 45 रुपये में, पांच हज़ार रुपये का सामान 2,600 रुपये और तीन हज़ार रुपये की जैकेट 1,600 रुपये में मिलेगी।’’ उन्होंने कहा कि साड़ी, लहंगा, चुनरी सब पर 50 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।
बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि जो वोट नहीं देता उसको भी ये सौगात है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खूब प्रशंसा की।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia