अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- आंकड़ों में अंतर होगा तो SIR का मतलब क्या हुआ
अखिलेश ने कहा कि सीएम ने ही अधिकारियों को अपनी मनमानी के हिसाब से काम करने का आदेश दिया था। मौजूदा समय में इस संबंध में जो भी आंकड़े प्रकाश में आ रहे हैं, उन्हें देखते हुए अधिकारियों को अपनी विश्वसनीयता की कसौटी पर खरा उतरना होगा।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में चार करोड़ वोटर कट गए हैं। अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि अगर आंकड़ों में फर्क आएगा, तो फिर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का मतलब ही क्या रह गया। चुनाव आयोग और जो कंपनियां इस पूरी प्रक्रिया में जुटी हुई हैं, वे इस मामले का संज्ञान लें और इसे पूरी निष्पक्षता के साथ देखें।
पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम ने ही अधिकारियों को अपनी मनमानी के हिसाब से काम करने का आदेश दिया था। मौजूदा समय में इस संबंध में जो भी आंकड़े प्रकाश में आ रहे हैं, उन्हें देखते हुए अधिकारियों को अपनी विश्वसनीयता की कसौटी पर खरा उतरना होगा। अगर आंकड़ों में फर्क आएगा, तो इसे लेकर कई तरह के गंभीर सवाल उठेंगे।
अखिलेश ने कहा कि जाहिर सी बात है कि अगर आंकड़ों में फर्क आएगा, तो चुनाव आयोग कहेगाकि फिर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का मतलब ही क्या रह गया। उन्होंने आशंका जाहिर की कि अगर आंकड़ों में अंतर पैदा होगा तो इस सवाल का उठना लाजिमी है कि कहीं इस प्रक्रिया में शामिल लोग मिलकर के किसी प्रकार की हेराफेरी की साजिश तो नहीं रच रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की जीत का दावा किया। उन्होंने बीजेपी पर बंगाल में राजनीतिक स्थिति को साजिशन अपने पक्ष में करने का आरोप लगाया और कहा कि इन सब हथकंडों से उसे कोई फायदा होने वाला नहीं है। उन्होंने दावा किया कि 2027 के आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में हमारी सरकार बनने जा रही है। इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि आगामी चुनाव में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश में जीत का परचम लहराने जा रहे हैं। इसमें किसी को भी कोई शक नहीं होना चाहिए। हमें पूरा विश्वास है कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत आने वाले दिनों में रंग लाने वाली है। आगामी चुनाव में जीत का खाता हमारे पार्टी के कार्यकर्ता तैयार कर चुके हैं, जिसे जल्द ही वो जमीन पर उतारेंगे। इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही पार्टी कार्यकर्ता स्वीकार नहीं करेंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia