अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर हमला, कहा- बीजेपी सरकार जाने वाली है, इनके पास अब 400 दिन बचे
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर चुनी हुई सरकारों को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में बीजेपी की हार तय है। फासीवादी रवैये पर सवाल उठाने वाले नेताओं को परेशान करना केंद्र की आदत बन गई है।

तेलंगाना के खम्मम में BRS ने एक जनसभा का आयोजन किया। जनसभा में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कल BJP की कार्यकारिणी बैठक खत्म हुई, उन्होंने कहा कि 400 दिन बाकी है,हमें तो लगता था कि ये सरकार वो है जो दावा करती थी कि हटेगी नहीं लेकिन अब वो स्वयं स्वीकार रहे हैं कि अब 400 दिन है। जो सरकार अपने दिन गिनने लगे तो समझ लो ये सरकार 400 दिन बाद रुकने वाली नहीं है।
उन्होंने बीजेपी पर चुनी हुई सरकारों को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में बीजेपी की हार तय है। फासीवादी रवैये पर सवाल उठाने वाले नेताओं को परेशान करना केंद्र की आदत बन गई है। उन्होंने कहा कि सूर्य जनवरी से उत्तरायण में चला गया है। राष्ट्रीय राजनीति दक्षिणायन में आ रही है।
इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ग्लोबल इनेस्टर्स समिट को धोखा बताया। अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन सरकार में यूपी का कोई फायदा नहीं हो रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia