अखिलेश का मोदी सरकार पर वार, कहा- आय दोगुनी करने की बात करके किसानों का लाभ भी छीन लिया गया

अखिलेश यादव ने कहा कि वे लोग किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते थे, लेकिन आय दोगुनी नहीं हुई, बल्कि किसानों का लाभ छीन लिया गया।

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

पीटीआई (भाषा)

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन और ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) परिवार देश में परिवर्तन लाने का काम करेंगे।

यहां एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए यादव ने संवाददाताओं से कहा, “जो लोग (बीजेपी) 400 पार की बात कर रहे हैं, उन्हें इंडिया गठबंधन औऱ पीडीए परिवार मिलकर 400 सीटों पर हराने का काम करेंगे।”

उन्होंने कहा कि वे लोग किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते थे, लेकिन आय दोगुनी नहीं हुई, बल्कि किसानों का लाभ छीन लिया गया।

उन्होंने कहा कि इसी तरह, नौजवान प्रयागराज में आरओ (समीक्षा अधिकारी), एआरओ (सहायक समीक्षा अधिकारी) परीक्षा में पेपर लीक होने के खिलाफ धरने पर बैठा था। उन्होंने कहा कि यह कैसी सरकार है जिसमें हर प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक हो रहा है।


सपा प्रमुख ने कहा, “यह सरकार के पेपर लीक नहीं हो रहे, बल्कि इनके वोट लीक हो रहे हैं। करीब 60 लाख बच्चों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी। एक छात्र के परिवार में यदि तीन लोग भी हों तो एक करोड़ अस्सी लाख मतदाता होते हैं। यदि हम इन्हें 80 लोकसभा सीटों से भाग दे दें तो हर लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के दो लाख 25 हजार वोट लीक हो गये हैं।”

सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं के बारे में उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना दिखाने वाली बीजेपी नयी राजनीति में विधायकों और मंत्रियों को तोड़ने के लिए पैकेज दे रही है।

उत्तर प्रदेश में अनेक मदरसों को बंद किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “ये (बीजेपी के लोग) केवल मदरसे ही बंद नहीं कर रहे, बल्कि संस्कृत विद्यालय भी बंद कर रहे हैं। बीजेपी केवल एक समाज की दुश्मन नहीं है, बल्कि देश की भी दुश्मन है।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia