रामबन टनल हादसा: मलबे से निकाले गए सभी 10 मजदूरों के शव, कंस्ट्रक्शन कंपनी पर FIR दर्ज

जम्मू-कश्मीर के रामबन में 19 मई को एक निर्माणाधीन सुरंग के ढहने के बाद लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। मलबे में दबे सभी 10 श्रमिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के खूनी नाला इलाके के पास गुरुवार को एक निर्माणाधीन सुरंग के ढहने के बाद मलबे में दबे सभी 10 श्रमिकों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के रामबन में 19 मई को एक निर्माणाधीन सुरंग के ढहने के बाद लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।"

बता दें, गुरुवार रात 11 बजे रामबन जिले के खूनी नाले के पास बन रही टनल का एक हिस्सा धंस गया था। मलबे में 12 मजदूर फंस गए थे। हालांकि, उस दौरान दो घायलों को निकाल लिया गया था। इनमें पश्चिम बंगाल से 5, असम से 1, नेपाल से 2 और 2 स्थानीय मजदूर थे।

मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के जादव रॉय, गौतम रॉय, सुधीर रॉय, दीपक रॉय, परिमल रॉय और असम के शिव चौहान, नेपाली नागरिक नवराज चौधरी व कुशी राम चौधरी, मोहम्मद मुजफ्फर और मोहम्मद इशरत के रूप में हुई है। ये सभी रामबन जिले के मरोग के रहने वाले थे।

रामबन के डिप्टी कमिश्नर मसर्रतुल इस्लाम के मुताबिक, फिर से हुए लैंडस्लाइड और तेज आंधी की वजह से बचाव कार्य में बाधा आई है। भूस्खलन के कारण गिरी पहाड़ी के मलबे में दो मशीनें दब गई हैं। इससे बचाव कार्य और बाधित हुआ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia