कोरोना: दिल्ली में आज से सभी प्राइवेट ऑफिस रहेंगे बंद, सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों को छूट

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने फिलहाल सभी प्राइवेट दफ्तर बंद करने का आदेश दिया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने फिलहाल सभी प्राइवेट दफ्तर बंद करने का आदेश दिया है। सिर्फ उन निजी दफ्तरों को खुलने की इजाजत है जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं। इस आदेश के बाद स्पष्ट है कि दिल्ली में अब प्राइवेट दफ्तरों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम ही करेंगे।

बता दें, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार ने सरकार की भी टेंशन बढ़ा दी है। दिल्ली में अब तक 15,68,896 लोग COVID-19 संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो एक दिन में कोरोना के 19,166 नए केस सामने आए और 17 और मौतों के साथ पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 25 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल चार मई के बाद सबसे अधिक है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia