बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए, योजनाओं के नाम पर जनता को धोखा दिया गया: अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी की 'ट्रिपल इंजन' की सरकार फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में बीजेपी सरकार एक भी शहर को स्मार्ट नहीं बना पाई है, सड़कें जगह-जगह खोद दी गई हैं और आम जनता बीजेपी सरकार की अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है।

बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए, योजनाओं के नाम पर जनता को धोखा दिया गया: अखिलेश यादव
बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए, योजनाओं के नाम पर जनता को धोखा दिया गया: अखिलेश यादव
user

नवजीवन डेस्क

समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। बीजेपी सरकार ने जनता को जल जीवन मिशन, नदियों की सफाई और अन्य योजनाओं के नाम पर धोखा दिया है।

समाजवादी पार्टी मुख्‍यालय की ओर से शुक्रवार को अखिलेश यादव के हवाले से जारी एक बयान में कहा गया कि ''बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं, हर विभाग के हर कार्य में भ्रष्टाचार है और बीजेपी सरकार ने जनता को जल जीवन मिशन, नदियों की सफाई और अन्य योजनाओं के नाम पर धोखा दिया है।''


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इन योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और लूट हुई है और बारिश आते ही बीजेपी के ''स्मार्टसिटी योजना'' की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर, आगरा, वाराणसी, अयोध्या, अलीगढ़ समेत कई नगरों और शहरों में जगह-जगह जल भराव है और सड़कें उखड़ गई हैं, नाले जाम हैं, मोहल्लों और गलियों में पानी भर जाता है।

एसपी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी की दिल्ली और लखनऊ की 'डबल इंजन' सरकार और महानगरों के नगर निगम मिलाकर 'ट्रिपल इंजन' की सरकार फेल हो गयी है। अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले नौ साल में बीजेपी सरकार एक भी शहर को स्मार्ट नहीं बना पाई है, सड़कें जगह-जगह खोद दी गई हैं और आम जनता बीजेपी सरकार की अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है।