अर्थव्यवस्था को लेकर बीजेपी की ओर किए जा रहे सारे आंकड़े और दावे पूरी तरह से झूठे और मनगढ़ंत: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा “अब तक के इतिहास में डॉलर के मुक़ाबले रुपये का सबसे ज़्यादा कमजोर होना ये दिखाता है कि अर्थव्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार द्वारा किये जा रहे सारे आंकड़े और दावे पूरी तरह से झूठे और मनगढ़ंत हैं।”

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा अर्थव्यवस्था को लेकर किए गए दावे को रविवार को मनगढ़ंत करार दिया।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा “अब तक के इतिहास में डॉलर के मुक़ाबले रुपये का सबसे ज्यादा कमज़ोर होना ये दिखाता है कि अर्थव्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार द्वारा किये जा रहे सारे आंकड़े और दावे पूरी तरह से झूठे और मनगढ़ंत हैं।”
पोस्ट में अखिलेश यादव ने कहा “भाजपाई इस बात को नकार भी नहीं सकते हैं कि ये बेहद कमज़ोर और नाकाम सरकार की वजह से हो रहा है क्योंकि रुपया गिरने और सरकार के बीच के अनूठे आर्थिक सिद्धांत का अनोखा फ़ार्मूला भाजपा की ही देन है।”
इसी पोस्ट में उन्होंने बीजेपी के सरकार से हटने की उम्मीद जताते हुए कहा “बीजेपी जाए, तो रुपया मजबूत हो जाए!”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia