जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा पर खराब मौसम का असर, लगातार तीसरे दिन भी यात्रा स्थगित

अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार हो रहा है, स्थिति की समीक्षा करने के बाद अमरनाथ यात्रा शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा। मौजूदा वक्त में खराब मौसम की वजह से 30 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री आधार शिविरों समेत विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा आज यानी शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी स्थगित है। तीर्थयात्रियों को जम्मू से घाटी में बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों की ओर जाने की मंजूरी नहीं दी गई।

अधिकारियों ने बताया, “आज मौसम में सुधार हुआ है। स्थिति की समीक्षा की जाएगी और बाद में इस पर फैसला लिया जाएगा।”

मौजूदा समय में खराब मौसम की वजह से 30 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री इन दिनों आधार शिविरों समेत विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं।

इस साल अब तक 68 हजार तीर्थयात्री अमरनाथ की यात्रा कर चुके हैं। 28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia