मध्य प्रदेश के सीधी में CM के काफिले की वजह से एंबुलेंस रुकी, कांग्रेस ने उठाए सवाल

सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री ने एंबुलेंस के लिए काफिला रोकना उचित नहीं समझा।

फोटो: वीडियो ग्रैब
फोटो: वीडियो ग्रैब
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि सीधी जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले के प्रवेश के दौरान पुलिस ने एक एंबुलेंस को रोक दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एंबुलेंस को वास्तव में ‘‘एक मिनट से भी कम समय’’ के लिए रोका गया और पहले ही इस बात की पुष्टि कर ली गई कि इसमें कोई मरीज नहीं था तथा एंबुलेंस किसी भी आपात स्थिति के लिए नहीं जा रही थी।

यादव, लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सीधी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार राजेश मिश्रा के साथ जिलाधिकारी कार्यालय गये थे।

सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री ने एंबुलेंस के लिए काफिला रोकना उचित नहीं समझा।


वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के दौरान पुलिस एंबुलेंस को रोके हुए है।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने भी ‘एक्स’ पर वीडियो साझा किया और इसे ‘‘मानवता के लिए शर्मनाक घटना’’ बताया।

पहले चरण के तहत सीधी समेत छह लोकसभा सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को होगा।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia