आखिर जागी नीतीश सरकार, बिहार में शाम 6 से सुबह 6 तक रहेगा कर्फ्यू, सभी दुकानें शाम 4 बजे तक हो जाएंगी बंद

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आखिरकार नीतीश सरकार ने भी रात्रि कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। सरकार ने कहा है कि फिलहाल लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में बीजेपी-जेडीयू की सरकार ने आखिरकार कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए रात्रि कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। सरकार ने कहा है कि राज्य में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा। साथ ही सभी दुकानों और बाजारों को शाम 4 बजे तक बंद कर दिया जाएगा।

इस दौरान सख्ती से कर्फ्यू का पालन कराया जाएगा और इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी। इस सिलसिले में सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को सूचित किया गया है। इसके अलावा शादी समारोह में अधिकतम 50 लोगों और अंतिम संस्कार में अधिकतम 25 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia