तनाव के बीच पाकिस्तान ने अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया, विशेषज्ञों ने लापरवाही युक्त उकसावे की कार्रवाई बताया
घटनाक्रम की जानकारी रखने वालों ने बताया कि यह उकसावे की एक और लापरवाहीपूर्ण कार्रवाई है। पाकिस्तान लगातार नौसैनिक चेतावनियां जारी कर रहा है, अरब सागर में नौसैनिक अभ्यास बढ़ा रहा है। पहलगाम हमले के बाद से एलओसी पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।

भारत के साथ बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि उसने 450 किलोमीटर की दूरी तक सतह से सतह तक मार करने में सक्षम ‘अब्दाली’ मिसाइल का सफल परीक्षण प्रक्षेपण किया है। पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ बढ़े तनाव के बीच यह परीक्षण किया है। भारत इसे लापरवाही से युक्त उकसावे की कार्रवाई और स्थिति को खतरनाक स्थिति में पहुंचाने वाला कदम मानता है।
सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘इस प्रक्षेपण का उद्देश्य सैनिकों की अभियानगत तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की उन्नत नौवहन प्रणाली तथा उन्नत गतिशीलता विशेषज्ञताओं सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों की जांच करना था।’’ सेना ने अभ्यास के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि मिसाइल प्रक्षेपण ‘‘अभ्यास इंडस’’ का हिस्सा था।
प्रशिक्षण प्रक्षेपण में सेना सामरिक बल कमान के कमांडर, सामरिक योजना प्रभाग, सेना सामरिक बल कमान के वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद थे। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुखों ने सैनिकों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी।उन्होंने किसी भी आक्रमण के खिलाफ विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के लिए पाकिस्तान के सामरिक बलों की तैयारियों और तकनीकी दक्षता पर पूरा भरोसा जताया।
भारत पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान द्वारा सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण की तैयारी को ‘लापरवाही से युक्त उकसावे की कार्रवाई’ और स्थिति को ‘खतरनाक स्थिति में पहुंचाने वाला’ कदम मानता है। पूरी घटना से वाकिफ लोगों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसी अस्थिर परिस्थितियों में पाकिस्तान के मिसाइल परीक्षण करने की योजना, भारत के साथ स्पष्ट उकसावे और हताशा में तनाव बढ़ाने के प्रयास से कम नहीं है।
पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों में से एक ने बताया, ‘‘जानकारी मिली है कि पाकिस्तान इस सप्ताह सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह उकसावे की एक लापरवाहीपूर्ण कार्रवाई है तथा भारत के खिलाफ उसके शत्रुतापूर्ण अभियान में खतरनाक वृद्धि है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार नौसैनिक चेतावनियां जारी कर रहा है, अरब सागर में नौसैनिक अभ्यास बढ़ा रहा है। पहलगाम हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।
पहलगाम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। भारत ने हमले के ‘‘सीमा पार संबंधों’’ का हवाला देते हुए घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने का संकल्प लिया है। अमेरिका और यूरोपीय संघ सहित कई वैश्विक शक्तियों ने आतंकवादी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हुए दोनों पक्षों से तनाव कम करने का आह्वान किया है। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि आतंकवादी हमले के ‘‘अपराधियों, समर्थकों और षड्यंत्रकारियों’’ को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia