पंजाब में कुदरत की मार के बीच होशियारपुर में बड़ा हादसा, एंबुलेंस खाई में गिरी, 3 की मौत, 2 घायल

पुलिस अधिकारी जसवीर सिंह ने मुताबिक, उन्हें सूचना मिली कि चिंतपूर्णी रोड पर मांगुवाल बैरियर के पास एक एंबुलेंस खाई में गिर गई है। मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें तीन लोगों को मृत अवस्था में पाया गया, जबकि दो लोग घायल मिले।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब के होशियारपुर में चिंतपूर्णी रोड पर मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब हिमाचल प्रदेश से आ रही एक एंबुलेंस मांगुवाल बैरियर के पास बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 3:30 से 4 बजे के बीच उन्हें सूचना मिली कि चिंतपूर्णी रोड पर मांगुवाल बैरियर के पास एक एंबुलेंस खाई में गिर गई है। मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें तीन लोगों को मृत अवस्था में पाया गया, जबकि दो घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।


घायलों का इलाज जारी

दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। आशंका है कि एंबुलेंस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। 

राहत-बचाव कार्य

स्थानीय लोगों ने भी पुलिस और प्रशासन की टीमों को राहत और बचाव कार्य में मदद की। एंबुलेंस के खाई में गिरने के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।


Published: 06 Sep 2025, 1:43 PM