ओमिक्रॉन की दहशत के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से 6 मरीज LNJP में भर्ती, इनमें 4 कोरोना पॉजिटिव, दो संदिग्ध हैं शामिल

लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के एमडी डॉ.सुरेश कुमारने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 6 मरीज अस्पताल में रेफर हुए हैं, इनमें से 4 RT-PCR पॉजिटिव हैं और 2 संदिग्ध हैं। हमने दोबारा उनका RT-PCR सैंपल लिया है और हम उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग भी करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। सभी देश सतर्क हैं। कई देशों ने अफ्रिकी देशों से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। हालांकि भारत सरकार ने इन उड़ानों पर रोक लगाने का अभी फैसला नहीं लिया है। लेकिन हवाईअड्डों पर सावधानी बरती जा रही है। संदिग्ध मरीजों को अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है।

लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के एमडी डॉ.सुरेश कुमारने बताया, “ दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 6 मरीज अस्पताल में रेफर हुए हैं, इनमें से 4 RT-PCR पॉजिटिव हैं और 2 संदिग्ध हैं। हमने दोबारा उनका RT-PCR सैंपल लिया है और हम उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग भी करेंगे।”

उन्होंने कहा, “चार मरीजों में कोई लक्षण नहीं हैं लेकिन वो पॉजिटिव आए हैं और उन्होंने ओमिक्रॉन से प्रभावित देशों की यात्रा की है इसलिए हमने उन्हें आइसोलेट किया है।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia