हंगामे के बीच लोकसभा में 'जी राम जी' बिल पास, विपक्ष ने कॉपी फाड़ी, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
जब ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह सिंह 'जी राम जी' बिल पर उठे सवाल पर जवाब दे रहे थे, इस दौरान विपक्ष इस बिल की काफी को फाड़ कर उछाल दिया।

मनरेगा स्कीम का नाम बदलने वाले बिल लोकसभा में पास हो गया है। इस बिल का नाम वीबी- जी राम जी रखा जाना है। बिल पर लंबी चर्चा हुई, जिसके बाद इसे पास कर लिया गया है। हालांकि इस दौरान भारी हंगामा भी देखने को मिला। दरअसल, जब ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह सिंह 'जी राम जी' बिल पर उठे सवाल पर जवाब दे रहे थे, इस दौरान विपक्ष इस बिल की काफी को फाड़ कर उछाल दिया। विपक्षी वेल में आ गए और हंगामा किया।
लोकसभा में जैसे ही मनरेगा स्कीम का नाम बदने वाला बिल पास हुआ, वैसे ही विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। इससे पहले कुछ सांसद वेल तक आ गए और बिल की कॉपी को फाड़कर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह सिंह के ऊपर फेंक दिया। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को पूरे दिन तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia